Tuesday, January 12, 2010

प्रशांत भूषण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

रायपुर । सुप्रीम कोर्ट के वकील एवं कथित मानवाधिकारवादी प्रशांत भूषण द्वारा छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन को नक्सलियों द्वारा गोली मार देने के फरमान की कड़ी निंदा करते हुए लोकमान्य सदभावना समिति के अध्यक्ष तपेश जैन ने कहा कि श्री भूषण ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और वे नक्सलियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गये हैं । इस बयान से यह भी जाहिर होता है कि नक्सली समर्थकों के बीच भारी बौखलाहट है और उनका अतिवादी चेहरा भी सामने आने लगा है । मीडिया को लेकर भी उनके द्वारा की गई टिप्पणी उलजुलुल है । पत्रकार तो चाहे राष्ट्रीय या स्थानीय स्तर के हों, सभी अपनी भूमिका जबाबदारी से निभा रहे हैं । आज हुई समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने राज्य शासन से एक स्वर से मांग की है कि प्रशांत भूषण के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये । बैठक में मुख्य रूप से मधुसूदन शर्मा, चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार, विजय चोपड़ा, मुनिराम यादव, सुधाकर सिंह, पंकज दोषी, हरीश नायक आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment