Monday, January 25, 2010

नक्सली बंद से परेशान बस्तरवासी

जगदलपुर ! वामपंथी उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा जारी किये गए तीन दिवसीय बंद के फरमान के कारण एक बार फिर बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों की आवागमन व्यवस्था लड़खड़ा गई है। माओवादियों के संभावित हिंसा के भय से पैसेंजर रेलगाड़ी भी जगदलपुर से विशाखापटनम के बीच चलाई जा रही है।

माओवादी बंद का सर्वाधिक असर नारायणपुर एवं बीजापुर जिले के दूरस्थ अंचलों में देखा जा रहा है। नारायणपुर जिले के ओरछा, कोण्डागांव तथा धनोरा मार्ग पर वाहन नहीं चल रहे है। बीजापुर जिले के गंगालूर मार्ग को क्षतिग्रस्त किये जाने की खबर है। इसी प्रकार बासागुड़ा, भोपालपटनम तथा कुटरू मार्ग पर भी गाड़ियां नहीं चल रही है। दंतेवाड़ा जिले के गादीरास-सुकमा मार्ग पर भी यात्री गाड़ियों के नहीं चलने की खबर है। बंद के कारण कांकेर जिले की अंतागढ़-नारायणपुर, कोयलीबेड़ा तथा आमाबेड़ा मार्गों पर विरानी छाई हुई है। इन मार्गों पर जगह-जगह सड़क पर पत्थर रखकर अवरोध खड़े कर दिये गए है। माओवादियों के द्वारा दिये गए इस तीन दिवसीय फरमान का सर्वाधिक प्रतिकूल असर पंचायत चुनाव की व्यवस्था पर पड़ा है। पहली बार दुधावा नगरी मार्ग पर भी गाड़ियां नहीं चल रही है। इसी प्रकार बस्तर के मर्दापाल एवं धनोरा क्षेत्र में भी आवागमन ठप्प बताया गया है किन्तु कहीं से भी किसी हिंसक वारदात की खबर नहीं है।

No comments:

Post a Comment