Sunday, January 24, 2010

माओवादियों की नाकेबंदी से यातायात व्यवस्था ध्वस्त

भुवनेश्वर. 24 जनवरी. दक्षिण उड़ीसा में आज माओवादियों की दो दिनों को आथक नाकेबंदी की वजह से कई प्रमुख मार्गो पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में औद्योगीकरण और स्पेशल इकोनामिक जोन (सेज) की वजह से जनजातियों को विस्थापित किए जाने के विरोध में माओवादियों ने 25 जनवरी से दो दिनों तक के लिए आथक नाकेबंदी की घोषणा की है। इस वजह से मलकागिरी, नबारंगपुर, रायागदा और कोरापुट जिले में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। माओवादियों ने इस दौरान सरकार और पुलिस को बेकसूर जनजातियों के साथ ज्यादती किए जाने तथा उनके साथ नक्सलियों जैसा व्यवहार किए जाने के मद्देनजर चेतावनी दी और साथ नबारंगपुर जिले का पापडाहांडी पुलिस स्टेशन उडाने की धमकी भी दी। प्रशासन ने इसे देखते हुए माओवादी हिंसा से प्रभावित सभी क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों को शंति पूर्ण बनाये रखने के मकसद से सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है।

No comments:

Post a Comment