Thursday, January 21, 2010

झारखंड में भी नक्सल विरोधी अभियान

रांची। 21 जनवरी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखण्ड पुलिस ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक विजय रमण ने कहा है कि झारखण्ड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी है, उसे रोका नहीं गया है। उन्होंने आईएएनएस से कहा- समाचार पत्र कुछ भी छाप सकते हैं। जहां तक हमारी बात है तो हमने कहीं भी अपना अभियान नहीं रोका है। रमण नक्सलियों के खिलाफ देश भर में चल रहे अभियानों के संयोजक हैं। झारखण्ड पुलिस का कहना है कि राय में नक्सलियों के खिलाफ अभियान रोका नहीं गया है। रांची में राय पुलिस के प्रवक्ता एच.देशमुख ने आईएएनएस से कहा- पहले की तरह ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अभियान रोकने का सवाल ही नहीं उठता। उनके खिलाफ विशेष अभियान की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मीडिया में खबर आई थी कि झारखण्ड की नवनिर्वाचित सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई रोक दी है। रविवार को नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व सोरेन कहा था कि नक्सलियों की पहचान के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री बनने के बाद सोरेन ने कहा- नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में हम केंद्र से बात करेंगे। ऐसी कोई भी कार्रवाई राय सरकार की सहमति के बिना नहीं हो सकती है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोरेन ने कहा था- हम वार्ता के लिए तैयार हैं। बंदूक के मुकाबले बंदूक से भय और हिंसा को खत्म नहीं किया जा सकता है। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री पी।चिदंबरम रायपुर में नक्सल प्रभावित तीन रायों छत्तीसगढ़, झारखण्ड और उड़ीसा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक करेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, झारखण्ड के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक, उड़ीसा के प्रतिनिधि और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख हिस्सा लेंगे। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया- शुक्रवार को होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान पर भी चर्चा होगी।
(आईएएनएस की ख़बर)

No comments:

Post a Comment