Friday, January 22, 2010

माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान

पाँच भारतीय राज्यों में माओवादी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि ख़ास तौर पर माओवादियों के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना था, "कार्रवाई शुरु हो गई है। केंद्र सरकार राज्यों के साथ समन्वय बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि क़ानून और व्यवस्था राज्य सूची का विषय है।" वो कहते हैं, "हम उन्हें नेतृत्वविहीन करना चाहते हैं, इसलिए उनके नेता निशाने पर हैं। हम श्रीलंका की तरह कोई खुली लड़ाई शुरु नहीं करना चाहते क्योंकि इसमें जान-माल की ज़्यादा क्षति का डर होता है। इसलिए गोपनीय सूचना के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करके विशेष कार्रवाई हो रही है ।
(बीबीसी हिन्दी से साभार )

No comments:

Post a Comment