Saturday, January 23, 2010

आपरेशन का जायजा लेने पहुंचे बीएसएफ चीफ़

कांकेर। संयुक्त आपरेशन का जायजा लेने बीएसएपᆬ के चीपᆬ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने दरबार लगाकर जवानों से रूबरू भी हुए। अपने दौरे के दौरान बीएसएपᆬ के चीपᆬ ने हेड क्वार्टर का हाल भी जाना। उन्होंने जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए सतर्कता के साथ आपरेशन को अंजाम देने की बात कही।मिली जानकारी के अनुसार बीएसएपᆬ के डीजी श्री श्रीवास्तव अपᆬसरों के साथ हेलीकाप्टर से जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। बताया जाता है कि दो दिवसीय इस प्रवास के दौरान उन्होंनेकोयलीबेड़ा, दुर्गूकोंदल, बांदे, भानुप्रतापपुर, पखांजूर व अंतागढ़ क्षेत्र पहुंचे। यहां तैनात जवानों के बटालियन के हेड क्वार्टर में पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

इस दौरान कांकेर डीआईजी डॉ. एमएस तोमर व एसपी अजय यादव भी दौरे में साथ रहे।

No comments:

Post a Comment