Tuesday, May 18, 2010

मप्र में नक्सलियों की घुसपैठ

भोपाल. 18 मई. छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में नक्सलियों की घुसपैठ बढ़ गई है। सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों को समूहों में देखे जाने की पुष्टि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एस.के. राउत ने की है। राउत ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि बालाघाट और सीधी जिलों में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ने की सूचनाएं मिली हैं। इस आधार पर बालाघाट और रीवा के पुलिस महानिरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा से लगे बालाघाट जिले में 30 से 40 के समूह में नक्सलियों को देखा गया है। इससे पहले इतनी संख्या में नक्सली दल को नहीं देखा गया है। यह स्थिति चिंताजनक है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ तलाशी अभियान और गश्त तेज करने तथा सूचनातंत्र की मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment