Tuesday, May 18, 2010

कांग्रेस ने दिया माओवादियों को न्यौता

मिर्जापुर. 18 मई. कांग्रेस ने आज माओवादियों को राजनीति में आने का खुला न्योता दिया और कहा कि इससे उनकी बात भी सुनी जायेगी और समस्या के समाधान में भी मदद मिलेगी. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के मामले के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने अहरौरा में जनसभा में कहा कि जिस तरह नेपाल में माओवादी राजनीति की मुख्य धारा में आये उसी तरह भारत में भी इस संगठन के लोगों को राजनीति में आना चाहिये. इससे उनकी बात भी सुनी जायेगी और समस्या के समाधान में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दुनिया का इतिहास इस बात का गवाह है कि हिंसा से आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. माओवादी भी हिंसा छोडे अौर राजनीति की मुख्य धारा में शामिल हो ताकि उनकी बात गंभीरता से सुनी जा सके. उन्होंने कहा कि माओवादी भी विकास नहीं होने की शिकायत करते रहे हैं और इसके लिये हिंसा का रास्ता अपनाते हैं, लेकिन हिंसात्मक तरीके से तो विकास हो ही नहीं सकता. इससे तो विकास अवरूध्द होता है. श्री सिंह ने कहा बेहतर होगा कि माओवादी राजनीतिक प्रणाली में आयें जिस तरह नेपाल में आये हैं. श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. राज्य में विकास का काम पूरी तरह से ठप है और केन्द्र की योजना के लिये भेजे गये पैसे का खुला दुरूपयोग किया जा रहा है जिससे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में तो भ्रष्टाचार चरम पर है. मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और फर्जी जाब कार्ड बनाकर करोडाें रूपयों का घोटाला किया जा रहा है. कांग्रेस को कई जिलों से ऐसी शिकायतें मिली है और जांच में इसे सही पाया गया है. मुख्यमंत्री मायावती सिर्फ स्मारक, पार्क और मूत पर ही ध्यान दे रही हैं और यही उनके एजेंडे में है.

No comments:

Post a Comment