जगदलपुर ! नक्सलियों के आतंक के कारण नक्सली हिंसा से लगभग प्रभावित बस्तर जिले में भी अब सड़क निर्माण के कार्य अधर में लटक गए है। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली लगभग आधा दर्जन सड़कों को माओवादियों के आतंक के कारण बंद करा दिया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता संजय दीक्षित ने यह स्वीकार किया है कि अब दंतेवाड़ा, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले की तरह जगदलपुर के आस-पास के इलाकों में भी सड़क बनाने का कार्य जोखिम भरा हो गया है। माओवादियों के लगातार आतंक के कारण ठेकेदार अब बस्तर जिले के दूस्थ गांवों में सड़क निर्माण करने से कतराने लगे है। श्री दीक्षित का कहना है कि माओवादियों के खौफ के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 11 सड़कों का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इन बंद की गई सड़कों के लिये सरकार से लगभग 10 करोड़ रूपयें स्वीकृत किये गए थे। माओवादियों के आंतक के कारण जिन प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य ठप्प हो गया है उनके नाम है-किचेरास-तोंगपाल, नामापारा-कुपीडीह सौतनार, तोंगपाल-पुसपाल से कोडरीपाल, दुरकीतोंगा से गादमरास, गादमरास से मेटापाल, बारसुर से भेजा, विंता से कर्रेकोट, कर्रेकोट से सतसपुर सहित कई गांव शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment