Wednesday, May 19, 2010

बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद

कोलकाता. 19 मई. पश्चिमी मिदनापुर जिले के लालगढ़ क्षेत्र में बुधवार को गश्त लगा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के एक वाहन के बारूदी सुरंग की चपेट में आने से हुए विस्फोट में चार जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए। नक्सलियों द्वारा पांच रायों में किए गए दो दिवसीय बंद के दूसरे दिन लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के पिंगबोनी और रामगढ़ के बीच नक्सलियों का यह तांडव हुआ। नक्सली अपने खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा चलाए रहे संयुक्त सुरक्षा अभियान को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हसन ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बातचीत में कहा- चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल भी हुए हैं। घायलों को पश्चिमी मिदनापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बल घने जंगलों में गश्त लगा रहा थे, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। घायलों में एक सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट हैं, जिनकी हाल ही में यहां तैनाती हुई थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर लगभग पांच फुट गङ्ढा हो गया। संयुक्त सुरक्षा बल और राय के पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर कूच कर गए हैं। पिछले 11 महीने से संयुक्त सुरक्षा बल के जवान इस क्षेत्र में तैनात हैं।

No comments:

Post a Comment