
पर फिर नक्सलियों के पास कोई नहीं गया। इसके बाद नक्सलियों ने मंगाराम और सनऊ की गला रेतकर हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह पुलिस ने बेनूर थाने से जाकर शवों को लाया और पोस्टमार्टम कराया। मौन रैली : घटना के विरोध में जिला मुख्यालय के सभी सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहे। छात्रों और नागरिकों ने हाईस्कूल मैदान से मौन रैली निकाली। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह देहारी, कलेक्टर एलएस केन, एसपी राहुल भगत व एएसपी सुजीत कुमार भी शामिल हुए।
(नई दुनिया, २२ जनवरी, २०१०, रायपुर से साभार )
No comments:
Post a Comment