Thursday, February 18, 2010

एनजीओ से मिलता है नक्सलियों को पैसा

पिछले दिनों पं. बंगाल के पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह ने कहा है कि गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के जरिए विदेशों से जो पैसा आदिवासियों के विकास के लिए आता है, उसका कुछ भाग प्रतिबंधित माओवादियों तक पहुंचता है।


पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में किसी का नाम लिए बिना कहा, पुलिस के पास इस बात के सबूत हैं कि माओवादियों के नंदीग्राम और लालगढ़ के भूमिगत संगठनों से संबंध हैं। हमें पता चला है कि विदेशों से जो पैसा गैर सरकारी संगठनों के जरिए आदिवासियों के विकास के लिए आता है, वह माओवादियों तक पहुंच जाता है। हमारी खोजबीन और हाल ही में लालगढ़ से पक़डे गए लोगों से पूछताछ में यह भी यह बात सामने आई है कि माओवादी और पुलिस संत्रास विरोध जन संघर्ष समिति (पीसीएपीए) के नेता छत्रधर महतो के एक ब़डे राजनीतिक दल के साथ संबंध हैं। माओवादियों के संबंध नंदीग्राम में भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति से भी हैं।गौरतलब है कि पश्चिम मिदनापुर जिले के लालगढ़ इलाके में आंदोलन का संचालन कर रहे महतो को माओवादियों से संबंध रखने पर हाल ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि पीसीएपीए माओवादियों का प्रमुख संगठन है जो राज्य के तीन जिलों में सक्रिय हैं।

No comments:

Post a Comment